Skip to main content

यूपी में आधुनिक खेती के तरीकों से किसान बन रहे खुशहाल

उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां आज भी लगभग 70 प्रतिशत लोग खेती-किसानी पर आश्रित हैं और इसमें से भी करीब 90 प्रतिशत किसान सीमांत एवं लघु श्रेणी के हैं। खास बात यह भी कि ये वही किसान हैं जिनकी थाली का मुख्य हिस्सा कभी मोटा अनाज हुआ करता था 1960 से पहले तक। चूंकि इस वर्ग के अधिकांश किसान कमजोर तबके से थे, लिहाजा परंपरागत खेती में लगने वाले इनपुट इनकी पहुंच के बाहर थे। ऐसे में योगी सरकार ने मोटे अनाजों की खेती के लिए ऐसे करीब 1.5 लाख किसानों को प्रशिक्षित करने का फैसला किया। 

 

योजना के तहत सरकार मोटे अनाज यानी मिलेट्स के प्रसंस्करण, पैकिंग सह विपणन के 55 केंद्र भी खोलेगी और खेती के उन्नत व आधुनिक तौर तरीकों के प्रशिक्षण के लिए किसानों को प्रशिक्षित किया जाएगा। कहने का मतलब यह कि यूपी में कृषि विकास के लिए योगी सरकार न सिर्फ नगदी, रबी और खरीफ फसलों के विकास के लिए आधुनिक खेती के तरीके को किसानों तक पहुंचा रही है बल्कि यूपी में किसान कल्याण योजनाओं के जरिये परंपरागत खेती को भी ऊंचाई पर पहुंचाने के सारे साजो-सामान उपलब्ध कराने में जुट गई है। यूपी में योगी सरकार के कुशल नेतृत्व में आधुनिक खेती के तरीकों से किसान खुशहाली की राह पर तेजी से बढ़ चले हैं।

 

उत्तर प्रदेश आधुनिक खेती के तरीके को योगी सरकार जिस तरह से आगे बढ़ा रही है उसके तहत प्रदेश के किसान अब तेजी से डिजिटल हो रहे हैं। स्मार्टफोन इनका अचूक हथियार बन गया है जिसके जरिये अब ये तेजी से खेती की नई तकनीक को आत्मसात कर रहे हैं। किसानों के लिए देश के अग्रणी डिजिटल मार्केट प्लेटफॉर्म ट्रैक्टर जंक्शन की एक रिपोर्ट को मानें तो उत्तर प्रदेश के  किसान तेजी से मॉडर्न हो रहे हैं। वे नित नई तकनीक को अपना रहे हैं। स्मार्टफोन के जरिए वह अपने कृषि कौशल को उन्नति के शिखर पर पहुंचा रहे हैं। इस तरह के सर्वाधिक आधुनिक किसान उत्तर प्रदेश राज्य से हैं। उसके बाद मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र के किसान आते हैं। यूपी समेत ये चार राज्य उन आधुनिक किसानों की सूची में सबसे आगे हैं, जो टेलीमैटिक्स आधारित ट्रैक्टर, मिट्टी परीक्षण और ड्रोन द्वारा कृषि निगरानी जैसी तकनीकों का लाभ उठा रहे हैं। निश्चित रूप से इससे कृषि उपज और फसलों की गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है।

 

दरअसल, विभिन्न एग्रीटेक स्टार्टअप किसानों को उपज की गुणवत्ता में सुधार लाने, लागत को अनुकूलित करने और उन्नत एवं डिजिटल कृषि तकनीक के साथ खाद्य उत्पादनों के बारे में पता लगाने की क्षमता को सुनिश्चित करने में मदद पहुंचाते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित स्पेक्ट्रल एनालिटिक्स, इमेज एनालिटिक्स और सेंसर एनालिटिक्स के साथ, उत्तर प्रदेश गुणवत्तापूर्ण फसल प्रबंधन में काफी आग निकल चुका है। तकनीक से संचालित खेती-किसानी अधिक आय सृजन के लिए पराली और फसल अवशेषों के स्थायी प्रबंधन को सक्षम बना रहे हैं। यूपी के किसान अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिये आधुनिक खेती के तरीकों की तरकीब का भरपूर लाभ उठा रहे हैं।

 

गन्ना किसानों को लाभ देने के लिए फॉर्म मशीनरी बैंक योजना के तहत समितियों को कृषि यंत्र खरीदने की सुविधा दी गई है। इन कृषि यंत्रों में गन्ने के खेत में फसल अवशेष प्रबंधन के काम आने वाला मल्चर, बुवाई के लिए ट्रेंच ऑपनर, छिड़काव के लिए स्प्रेयर टैंकर और पेड़ी प्रबंधन के लिए रेटून मैंनेजमेंट डिवाइस आदि यंत्र शामिल है। समितियों ने इन यंत्रों को चलाने के लिए ट्रैक्टर भी खरीद लिए हैं। इन कृषि यंत्रों को लघु व सीमांत किसानों को सस्ते किराए पर दिये जाने का प्रावधान है। 

 

योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य जैव ऊर्जा नीति 2022 का जो ड्राफ्ट तैयार किया है, उसमें कृषि अपशष्टि आधारित बायो सीएनजी, सीबीजी इकाइयों को कई तरह के प्रोत्साहन का प्रावधान किया गया है। सरकार की मंशा हर जिले में सीबीजी प्लांट लगाने की है। इससे यूपी के 17 लाख किसानों को बड़ा फायदा होने जा रहा है। वायु प्रदूषण का अहम कारक बने फसल अवशेष (पराली) के निस्तारण में यह बायो डीकंपोजर काफी अहम हैं। इस तरह के प्लांट का सीधा मतलब यह हुआ कि ऊर्जा क्षेत्र में भी अन्नदाता किसानों की बड़ी भूमिका होने जा रही है और इस ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र से जुड़कर वह अतिरक्ति आय भी अर्जित करेंगे।


इसमें कोई दो राय नहीं कि खेती-किसानी में फसल उत्पादन बढ़ाने के लिए जुताई, बुवाई, कटाई, भण्डारण में आधुनिक कृषि यंत्रों का योगदान काफी अहम है। खेती में मशीन के इस्तेमाल से उत्पादन एवं उत्पादकता दोनों में  इजाफा होता है। इससे कम समय में एवं कम श्रम लागत से खेती अधिक कार्य कुशलता के साथ की जा सकती है। इस तथ्य को समझ-बूझकर ही योगी सरकार ने यूपी में खेती के आधुनिक तरीके को अपनाया है और उसे तेज गति से आगे बढ़ाया है। नतीजा सबके सामने है। आज उत्तर प्रदेश की पहचान फूड बास्केट ऑफ इंडिया के रूप में बन गई है। बीते 7 वर्षों में चीनी मिलों द्वारा रिकार्ड 6590 लाख टन गन्ने की पेराई एवं रिकार्ड 700 लाख टन चीनी का उत्पादन किया गया है। दूध, गन्ना, चीनी, एथेनॉल, आलू, आम और आंवला के उत्पादन में देश में अव्वल है। प्रदेश के 49 जिलों में 85710 हेक्टेयर भूमि में नेचुरल फार्मिंग की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

List Of Schemes That Boost Agriculture In UP

The Uttar Pradesh government under the leadership of Yogi Adityanath Ji is committed to empowering the farmers of the state by giving fair prices for their produce and coming up with new initiatives to help them increase crop production. The state government is actively and decisively coming up with various new schemes and initiatives to advance this cause.   In this article, we will talk about Chief Minister Yogi Adityanath's vision and give an idea about the UP agriculture status on the state government's exceptional enactment in agriculture. Over the past few years, farmers have undergone a significant gain in income due to CM Yogi Adityanath's unwavering support for the growth of the farmers. Now let us dive into the latest schemes by the Uttar Pradesh government and their benefits to the farmers.  Schemes by the government to boost the UP agriculture The various agriculture schemes lifted millions of farmers out of the vicious cycle of debt. The schemes are main...

How Major Infrastructure Development In Uttar Pradesh Contribute To Writing India’s Fortune

 Uttar Pradesh is making massive progress in infrastructure development as per the latest budget (2024-25), the government has allotted funds for important projects such as the state directed Rs 2057 crore towards the Ganga Expressway, Rs 100 crore was allotted for  Ayodhya's overall development, Rs 150 crore for the expansion of Maharishi Valmiki International Airport, and Rs 1750 crore for road development to various religious sites all across the state.  Let's look at some of the latest infrastructural developments attained in recent years  Transportation The state is making new expressways, including the Ganga Expressway, Purvanchal Expressway, Bundelkhand Expressway, and Lucknow-Kanpur Link Expressway. Along with this, the Delhi Varanasi High-Speed Rail Bullet Train Project is also underway.  Airports Under the leadership of Yogi Adityanath Ji, Uttar Pradesh has become the first state in the country with the maximum number of airports. The state is con...